Barmer: स्कूल के विद्यार्थियों पे 10-10 लाख रुपये के कर्ज, ऑनलाइन गेम ख़राब कर रहा है बच्चो का भविष्य

ऑनलाइन गेम्स की वजह से ख़राब हो रहा है नाबालिंग बच्चो का भविष्य ख़राब। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन छट्टा वाले गेम खेले जाते है बाद में उन्हें थोड़ा सा लालच देके उनसे बड़ी रकम गेम में डलवाई जाती है तथा बाद में हारने से बच्चो द्वारा कर्जा लिया जाता है।
विद्यार्थी कर्जा चुकाने के लिए ब्याज पे दस के सेकड़ो के हिसाब से पैसे लिए जाते है तथा अपना भविष्य खराब करते है। अपने भविष्य के साथ साथ अपने माँ बाप पे कर्जा भी देके जाते है।
ऐसे बहुत से गैंग है जो ऐसे बच्चो को गेम का लालच देके फसा लेते है तथा उनसे अत्यधिक ब्याज लेते है। इन मामलो को दर्ज नहीं करवाया ऐसे मामलो को परिजनों द्वारा अपने परिवार की इज़्ज़त बचाने के लिए दर्ज तक नहीं करवाया जाता तथा अपना तथा अपने बच्चो का भविष्य भी ख़राब करते है।
बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखें
परिजनों को चाहिए कि वे अपने बच्चो को मोबाइल की लात से दूर रखें तथा उन्हें ऑफलाइन गेम खेलने के प्रति प्रेरित करें। अकेले में बैठकर बच्चा क्या क्या देखता है इन सब के बारे में उन्हें ध्यान होना चाहिए। अपने बच्चों को समय दे तथा ऐसे खतरों की जानकारी उनको देते रहे और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करें।
केस -1 कल्याणपुर के एक कारोबारी का बच्चा भी इस प्रकार के मामले में फसा हुआ है।
केस- 2 11 वीं में पढ़ने वाला शिव क्षेत्र का बच्चा भी इस प्रकार के केस में फसा हुआ है।
केस – 3 चाय की दुकान चलाने वाले का बच्चा भी इसका शिकार है।