
राजस्थान मे भजन लाल की सरकार बनाने के बाद से ही 17 नए बने जिलों को खत्म करने की बात कब से चल रही है। हालांकि अशोक गहलोत के समय बने गए नए जिलों का सरकार द्वारा रिव्यू भी चल रहा है। भजनलाल सरकार ने रविवार को नए बने गए जिलों को खत्म करने की चर्चा मे बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। हाल ही मे 22 IAS अफसरों के ट्रांसफर की पोस्टिंग लिस्ट जारी हो गई है। जिसके बाद 58 IPS अधिकारियों की लिस्ट भी आ गई थी। जिससे अशोक गहलोत सरकार के बनाए गए नए 4 जिलों को खत्म करने के संकेत भी मिल रहे है।
4 जिलों मे SP को तैनात तक नहीं किया
भजनलाल सरकार ने रविवार को ही 58 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया था जिसके साथ 4 IPS अफसरों को 4 जिलों की अतिरिक्त जिम्मेदारों भी दी गई। भजन लाल सरकार द्वारा जारी की गई इस लिस्ट मे साँचोर, शाहपुरा, गंगापुर ओर केकड़ी सिटी मे SP को तैनात भी नहीं किए। इन जिलों की जिम्मेदारी से SP को मुक्त कर के इन जिलों की जिम्मेदारी इनके मूल जिलों के पुलिस अधीक्षक को सौंफ दी।
पिछली सरकार ने साँचोर को जालोर से, केकड़ी को अजमेर से, गंगापुर को सवाई माधोपुर से ओर शाहपुरा को भीलवाड़ा से अलग किया था तथा नया जिला बनाया था।
SP को इन जिलों मे अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञान चन्द्र यादव को सांचोर एसपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी, एस पी वन्दिता राणा को केकड़ी का अतिरिक्त प्रभार दिया तथा भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को शाहपुरा तथा सवाईमाधोपुर की SP ममता गुप्ता को गंगापुरसिटी पुलिस अधीक्षक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दुदु खो सकता है जिले का ओदा
4 जिलों के साथ साथ दुदु को भी जिला समाप्त करना पड़ सकता है जिसका कारण 17 नए जिलों के गठन के सब कमेटी प्रेमचंद बैरवा को बताया गया जा रहा है । बैरवा की जगह अब मदन दिलावर को दे दी गई है, क्युकी दुदु बैरवा का विधानसभा क्षेत्र पड़ता है
इन 4 जिलों साँचोर, शाहपुरा, गंगापुर ओर केकड़ी को खारिज किया जा सकता है।