देशअपराध

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र एक पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए अनुरोध किया है, जिसमे लॉरेंस को पार्टी द्वारा साबरमती जेल में पत्र भेज गया

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को उत्तर भारतीय विकास सेना (UBVS) के नाम के एक राजनीतिक दल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रस्ताव भेजा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि हमारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करते हैं कि आप शानदार प्रदर्शन के साथ चुनाव लड़े तथा समाज का उद्धार करें। आप अपनी बुद्धि द्वारा राष्ट्र को ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं। 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जो कि अभी गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है। उनको एक राजनीतिक दल से महाराष्ट्र विधानसभा में चुनाव लड़ने का ऑफर आ रहा है। जिसमें यह पार्टी दावा करती है कि आप शानदार वोटो के साथ जीतेंगे। उत्तर भारत विकास सेना (UBVS) नाम की ये पार्टी महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग व भारतीय निर्वाचन आयोग में रजिस्टर्ड पार्टी है। तथा इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला है। सुनील शुक्ला ने पत्र लिखते हुए बताया कि आप महाराष्ट्र विधानसभा से हमारी पार्टी की ओर से चुनाव लड़े। 

सुनील शुक्ला से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में चुनाव लड़ने के लिए उनकी पार्टी उत्तर भारतीय विकास सेना के चार उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो चुका है। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई की मंजूरी के साथ 50 और उम्मीदवारों की लिस्ट जल्दी पार्टी द्वारा घोषित की जावेगी।

सुनील शुक्ला ने लॉरेंस को भेजे पत्र में लिखा कि “हमें गर्व है कि आप पंजाब में जन्मे उत्तर भारतीय हैं। और हम उत्तर भारतीय विकास सेना के नाम से एक राष्ट्रीय और महाराष्ट्र राज्य पंजीकृत राजनीतिक दल चलते हैं। जो भारत में उत्तर भारतीयों के अधिकारों के लिए काम करता है। हमें आपसे आशा है कि आप चुनाव लड़ने की मंजूरी देंगे।”

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सुनील शुक्ल द्वारा लिखे गए पत्र में आगे बताया कि “हम आप में शहीद भगत सिंह को देखते हैं।” उत्तर प्रदेश हरियाणा बिहार पंजाब झारखंड उत्तराखंड और पांच अन्य उत्तर भारतीय राज्यों से आने वाले उत्तर भारतीय जो महाराष्ट्र में पैदा हुए और पल्ले बढ़े। जो ओबीसी और एसटी है। इन सबको आरक्षण से सिर्फ इसलिए वंचित रखा गया क्योंकि यह ओर उनके पूर्वज उत्तर भारतीय थे। अगर जब भारत एक गई है इकाई है तो हमें इस अधिकार से क्यों वंचित रखा जा रहा है। हमें भी तो अपना अधिकार चाहिए।

सुनील शुक्ला ने आगे बताया कि “हम आपको महाराष्ट्र विधानसभा से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव देते हैं तथा उत्तर भारतीय विकास सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे की आप शानदार प्रदर्शन के साथ चुनाव जीते हैं और हम सब का उद्धार करें। हमें आपके जवाब का इंतजार रहेगा। “जय हिंद”

Anil Vishnoi

Anil राजस्थान से पत्रकार है. इनकी बिजनेस व ऑटोमोबाइल बीट में खबर लिखने के अनुभव के साथ रूचि भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button