
Hyundai ने अपनी लैटस्ट कार Alcazar Facelift को लॉन्च कर दिया है जिसमे 50+ एडवांस्ड फीचर डाले गए है | जिसमे 270+ एम्बेडेड VR कमांड जो हिंग्लिश व 135 हिन्दी कमांड के साथ साथ 75+ से ज्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर डाले गए है
Auto Desk दिल्ली – Hyundai ने अपनी नई कार Alcazar को भारतीय कार बाजार मे लॉन्च कर दिया है जिसकी बुकिंग कंपनी ने पहले से ही शुरू कर दी थी | इस कार मे कंपनी द्वारा 70+ से भी अधिक कनेक्टेड फीचर डाले गए है | इस कार को 2 इंजन ऑप्शन मे लॉन्च किया गया है | इस कार को इतना अड्वान्स बनाया गया है कि इसको आप अपने स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच के जरिए लॉक अनलॉक कर पाएंगे | इसको 4 वेरिएंट प्रेस्टीज, सिग्नेचर, प्लेटिनम व एग्जीक्यूटिव के साथ लॉन्च किया गया है | आइए जानते है इसके ओर फीचर्स के बारे मे –
Hyundai Alcazar 2024 – एक्सटीरियर डिजाइन
नई Alcazar के फ्रन्ट मे कनेक्टेड एलईडी डीआरएल हेड्लाइट के साथ साथ फ्रन्ट मे कंपनी का लोगो दिया गया है | जिसके ठीक नीचे एक बड़ा ग्रिल दिया है जिसके दोनों ओर बॉक्सी एलईडी हैडलाइट्स दी गई है | इस गाड़ी के आगे बम्पर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है, जो इसके लुक को ओर भी ज्यादा दमदार बनाता है | जिसके कारण इसके रुफ रेल्स ओर भी शानदार लुक देते है | नई Alcazar मे 18-इंच के अलॉय व्हील डाले गए है
Hyundai Alcazar 2024: का इंटीरियर डिजाइन
Hyundai ने अपनी नई Alcazar मे बेस्ट टच कंट्रोल पैनल के साथ Dual जॉन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल को भी ऐड किया है | जिसमे नेविगेशन के द्वारा इंफोटेनमेंट सिस्टम को कंट्रोल कर पाएंगे | इस कार मे स्लीक AC वेन्ट व क्रोम इन्सर्ट के साथ Glass Black स्ट्रिप को जोड़ा गया है | इसमे दरवाजों ओर स्टिरिंग व्हील पर ग्लास ब्लैक ओर क्रोम एलीमेंट्स के साथ साथ सेंटर कंसोल भी दिया गया है | नई Alcazar एक फुली फेमिली कार है जिसमे 6 सीटर ओर 7 सीटर का ऑप्शन दिया गया है जिसमे एडजस्टेबल अंडरथाई सपोर्ट व वेंटिलेशन के साथ कैप्टन सीटे दी गई है |
Hyundai Alcazar 2024: सैफ्टी फीचर
Hyundai ने कार के सैफ्टी को ध्यान मे रखते हुए अपनी कार मे 6 एयरबैग्स, (ESC) इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS),
ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल व ऑटो होल्ड फीचर के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक को भी ऐड किया गया है | नई Alcazar मे Second लेवल ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जेसे अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट व इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडवांस फीचर्स के साथ अपनी कार को पेश किया है |
Hyundai Alcazar 2024: इंजन पॉवर व माइलेज
नई Alcazar को 1.5 लीटर Turbo Petrol व 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है| इसका 1.5 लीटर Turbo पेट्रोल वाला इंजन 160 PS के साथ 253 Nm का Tork जनरेट करता है | इस कार के इंजन को 6 MT या 7 DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है | अगर बात करे इसके 1.5 लीटर डीजल वाले इंजन कि बात को वो 116 PS कि पॉवर ओर 250 Nm का टॉर्क जनरेट करने कि ताकत रखता है जिसको 6 MT या 6 AT गियरबॉक्स से अटैच किया गया है | इसके साथ ही ये 17-18 km तक का माइलेज देती है
Hyundai Alcazar 2024: एक्स शोरूम प्राइस – कीमत
Hyundai ने हमेशा कि तरह इस बार भी अपनी नई गाड़ी Alcazar के 1.5 लीटर डीजल इंजन वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 15.99 लाख व 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये रखी है |