देशअपराध

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हीरो है या विलेन ? लॉरेंस के जेलर ने बताई सच्चाई 

interviewer: एक कैदी लड़का जो 30 साल की उम्र का है वो इतना वायरल क्यों? इतना फेमस क्यों हो गया? लॉरेंस बिश्नोई का केस आपने देखा। आपने वो इंटरव्यू देखा था उसमें कई सारे एलिगेशन पुलिस वालों पर लगाए जाते है। लॉरेंस बिश्नोई को डर नहीं लगता है पुलिस वालों से, आप जैसे लोगों से। उसके बारे में धारणा बनी हुई है कि नहीं किसी से भी नहीं डरता।

Jailer: लॉरेंस बिश्नोई का नाम तो हम सोशल मीडिया में इधर उधर सुनते हैं लॉरेंस की केस हिस्ट्री भी बाकी लोगों की तरह ही है सब एक जैसे हैं वहा जेल मे तो। 

interviewer: जेल से उनका एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है मसाज वाला ये स्पेशल परमिशन के से होता है या अंदर मंत्रीयों द्वारा जुगाड़ से ये सब होता है। ये लॉरेंस विश्नोई का इंटरव्यू कैसे वायरल हुआ ।

Jailer: वो इंटरव्यू पंजाब से लिया गया था तिहाड़ का नहीं था। यहा से कोई इंटरव्य नहीं लिया गया।

interviewer: लॉरेंस बिश्नोई ऐसा कैदी है जिसकी सोशल मीडिया में भी फैन फॉलिंग है लॉरेंस बिश्नोई को लोग पसंद करते है उसको हीरो की तरह देखते हैं। लॉरेंस बिश्नोई को डर लगता है पुलिस वालों से आप जैसे लोगों से अंदर या जो उसके बारे में जो धारणा बनी हुई है कि ये नहीं डरता ?

Jailer: वैसे तो लॉरेंस बिश्नोई पर्सनली मेरे पास तो कभी वो लॉज में नहीं रहे पर जो मेरे साथियों के पास वह रहा दिल्ली आता है प्रोडक्शन पर आता है। एक दो दिन के लिए रुकता है तो जो उसके बारे में मैंने सुना है कि बहुत कोऑपरेटिव है शांत है और जेल के अंदर रहकर या कस्टडी में कोई ऐसी गलती नहीं देता कि प्रशासन को टाइट होना पड़े और ओबेडिएंट है चीजें मानता है। 

interviewer: ऐसा लग रहा स्कूल के किसी टॉपर के बारे में सुन रहा हु। पढ़ा लिखा बच्चा है शरीफ है शानदार है सारे गुण इसके अंदर है। 

Jailer: नहीं देखिए जेल में शैतानी करके कहां जाएगा और उसके अलावा भी जेल में बहुत से लॉरेंस है जिनका नाम नहीं आता पर वह भी क्रिमिनल है।

interviewer: जैसे लॉरेंस वाला एक केस था सिद्धू मूसेवाला को लेकर जो खबर आई तो उसमें पता लगा कि ये पूरा प्रोसीजर यहीं से होके गुजरा लॉरेंस ने पूरा प्रोसीजर जेल से ही ऑपरैट किया था ? 

Jailer: इस प्रकार की खबरें आती हैं खबरों के साथ जो लिखा होता है वो सब कुछ सच तो नहीं होता ना। जेल में जितने भी हाई प्रोफाइल के अपराधी होते हैं 24 घंटे निगरानी मे होते है तथा मॉनिटर लगे होते हैं कि कब वे सेल्स के अंदर जाते है। जहां भी यह जाएंगे वहाँ पे एक कैमरा सेटअप लगा होता है जो इनकी सारी एक्टिविटीज को देखते हैं ये किससे मिले किससे नहीं मिले, किससे क्या बात करते इन सब रिकार्ड रहता है हमारे पास। 

interviewer: ओके सत्येंद्र जी (जैलर) जेल में उनका एक वीडियो बड़ा वायरल हुआ था मसाज वाला तो ये स्पेशल परमिशन के थ्रू होता है या अंदर मंत्री द्वारा जुगाड़ लगा रहता है ?

Jailer: नहीं देखिए परमिशन नहीं होती किसी को भी। फिजियोथेरेपी की तरफ से उनको रिकमेंडेटरी जो डॉक्टर हैं उनकी तरफ से रिकमेंड थी तो वो टाइम टू टाइम शायद सुबह शाम कुछ इस तरह का उनका शेड्यूल था कि हां उनको उस चीज की रिक्वायरमेंट थी। तो देखभाल के लिए ये सब होता है जेल में। 

interviewer: लॉरेंस बिश्नोई का केस आपने देखा था आपने वो इंटरव्यू देखा था। जिसमे वो (लॉरेंस) कई सारे एलिगेशंस पुलिस वालों पर लगा रहे थे कि पुलिस वालों ने हमारे लोगों को पकड़ लिया। फिर उसने कहा कि मेरे कॉलेज का एक केस था जिसके चक्कर में मुझे उठाया था। और मुझे यहां पर रख दिया। छोड़ ही नहीं रहे।

Jailer: देखिए जब तक वो ऐसा बोलेंगे नहीं तो वो मसाला कैसे क्रिएट होगा स्टोरीज कैसे बनेगी। तो यह सब पब्लिसिटी स्टंट है। 

interviewer: लॉरेंस बिश्नोई इतना फेमस केसे हो गया ? आप तो ऑब्जर्व करते हो क्रिमिनल्स के बीच में रहते हो। एक कैदी लड़का जिसकी उम्र 30 साल की है वो इतना वायरल क्यों इतना फेमस क्यों हो गया आपका अपना ऑब्जर्वेशन क्या है उसको लेकर ? 

Jailer: देखिए मेरा जो ऑब्जर्वेशन है वो यही है कि जैसे पीछे अभी सिद्धू मुसेवाला में लॉरेंस का नाम आया। उससे पहले सलमान खान वाले केस में नाम आया तो एक ऐसे इस तरह के हाईलाइट की वजह से फेमस होना आम बात है। आप कोई भी चीज है एक अलग सी मार्केट में निकाल दो तो वो अपने आप ही वायरल हो जाती है। लॉरेंस के वायरल होने के पीछे उनकी देशभक्ति की भावना, भगत सिंह जी को आदर्श मानना तथा सोशल मीडिया है। 

Note: ये इंटरव्यू शुभंकर मिश्रा द्वारा तिहाड़ जेल के जेलर (सत्येंद्र जैन) से लिया गया है। 

Anil Vishnoi

Anil राजस्थान से पत्रकार है. इनकी बिजनेस व ऑटोमोबाइल बीट में खबर लिखने के अनुभव के साथ रूचि भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button