
Nissan ने अपनी नई कार SUV Nissan Magnite Facelift को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत पिछली कार से बहुत कम रखी है। ये कार 60+ सैफ्टी फीचर्स व 6 एयर बेग के साथ लॉन्च हुई है। आइए जानते है इसके बारे मे विस्तार से –
एक्सटीरियर
निशान ने अपनी नई कार के एक्सटीरियर मे भी काफी बदलाव किए है। इस कार के अपग्रेड के हिस्से मे न्यू फेस के साथ क्रोम को ऐड किया गया। न्यू डिजाइन मे अलॉय व्हील दिया गया है। लेकिन इसके पीछे के टेल लैंप्स मे कोई भी बदलाव नहीं किया। लेकिन अपनी नई कार को नया लुक देने के लिए इसमे नए लुक के एलिमेंट्स को डाल दिया है।
निशान ने केबिन ओर लेआउट मे कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसके टच सरफेस व अपहोल्स्ट्री के लिए न्यू स्टीयरिंग व्हील और कलर स्कीम दिया गया है। जिसके साथ साथ 360 डिग्री का कैमरा, ड्राइवर की सीट के लिए हाई स्पेस, HEPA एयर बेग, LED का हेडलैंप तथा LED का DRLs व वायर लेस फोन मिररिंग जेसे ठेर सारे फीचर्स दिए गए है। इसके लैटस्ट फीचर्स से आप इसको 60 मीटर की दूरी से भी स्टार्ट ओर बंद कर सकते है। जिसे I-key कहा जाता है।
बात करे इसके सैफ्टी के बारे मे तो इसमे 60+ सैफ्टी फीचर्स दिए गए है तथा 6 HEPA के एयर बेग दिए है। हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, EBS के साथ ABS, VDC, ESC, TPMS, हाइड्रोलिक ब्रेक, डोर प्रेशर सेंसर और ग्रेविटेशनल सेंसर, रेनफोर्ड बॉडी स्ट्रक्चर, सभी सीट के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर सीट बेल्ट लैप प्रेटेनस्रनर तथा ESS जेसे ठेर सारे फीचर्स से नवाजा गया है।
निशान मैग्नाइट मे 1.0-लीटर का टर्बो इंजन दिया गया है जो काफी 96 Nm टॉर्क जनरेट करता है तथा काफी पावर फूल होता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
Magnite की कीमत
निशान की न्यू मैग्नाइट की शुरुआती शोरूम की कीमत से 4.99 लाख रूपये से शुरू होती है।
Magnite का मुकाबला – निशान की न्यू मैग्नाइट का मुकाबला टोयोटो टेसर, ह्युंदई की वेन्यू, किया की सोनेट, मारुति की ब्रेजा तथा महिंद्रा की न्यू XUV3XO के साथ रहता है। आने वाले कुछ सालों मे निशान भारत मे 5 से 7 नई गाड़िया लेके आ सकती है।