देशअपराध

गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम से राहुल गांधी को मिली धमकी, फेसबुक पोस्ट पर कांग्रेस आक्रोशित 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जो के अभी चर्चा में चल रहे हैं। फेसबुक पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का फोटो लगाकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को धमकी दी गई। ओर बताया कि लॉरेंस बिश्नोई कि अगली लिस्ट में राहुल गांधी का नाम होना चाहिए। 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जिन पर बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप है तथा सलमान को जान से मारने की धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार मिलती आ रही है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का फोटो लगाकर फेसबुक पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को धमकी दी जा रही है।

बुद्धादित्य मोहंती नामक व्यक्ति के नाम से बनी फेसबुक आईडी से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को धमकी देने के बाद कांग्रेस पार्टी आक्रोशित है। कांग्रेस ने धमकी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए अमेठी में (NSUI) एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा मुंशीगंज थाने पर प्रदर्शन किया गया। तथा बनारस में भी केस दर्ज करने के लिए कांग्रेसी सिगरा थाने पर जा पहुंचेतथा वहां पर प्रदर्शन किया।

राहुल गांधी को मिली धमकी में फेसबुक पोस्ट पर यूज़र ने लिखा “कि जर्मनी के पास गेस्टापो है, इसराइल के पास मोसाद है और हमारे भारत के पास लॉरेंस बिश्नोई है।” फेसबुक पोस्ट में यूजर ने लिखा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की लिस्ट में अगला नाम राहुल गांधी और ओवैसी का होना चाहिए। पोस्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता आक्रोशित होकर थाने जा पहुंचे।

अमेटी में एनएसयूआई के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी की अगुवाई में मुंशीगंज थाने जा पहुंचे तथा वहां पर प्रदर्शन किया। सभी ने फेसबुक पोस्ट के यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की । तथा कहा कि पोस्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का महिमामंडन कर हिंसा भड़काने की कोशिश की गई जा रही है। ऐसी धमकियों से राहुल गांधी की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। पिछले घटनाओं से पता चलता है कि ऑनलाइन धमकियां हिंसा में बदल जाती है और राजनीतिक लोगों को निशाना बनाया जाता है।

गंगा पांडे, कमल पांडे व अभिषेक आदि (NSUI) नेताओं ने पोस्ट करने वाले फेसबुक यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की तथा थाने जा पहुंचे। SHO शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर वाराणसी में अभी कांग्रेसियों ने इस प्रकार की धमकियों के खिलाफ विरोध जताया तथा थाने में केस दर्ज करवाया।

हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिली है। मामले की जांच की जा रही है जांच की रिपोर्ट मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे। 

Anil Vishnoi

Anil राजस्थान से पत्रकार है. इनकी बिजनेस व ऑटोमोबाइल बीट में खबर लिखने के अनुभव के साथ रूचि भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button