राजस्थानदेश

Sanchore Latest News: सुखराम बिश्नोई की भूख हड़ताल के दौरान तबीयत बिगड़ी, अस्पताल तक नहीं गए 

पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर है उनकी मांग मे साँचोर जिले को यथावत राजस्थान का जिला रखना चाहिए । इसी भूख हड़ताल के चलते सुखराम बिश्नोई की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ चुकी है लेकिन वो अस्पताल न जाके अपनी मांग पर अड़े हुए है। 

Jalore – राजस्थान का नया जिला साँचोर जो अभी ही जिला बना है भजन लाल की सरकार उसको भंग करने की बात कोशिश मे है लेकिन साँचोर के लोग ये नहीं चाहते की उनका जिला भंग हो। इसीलिए पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई तथा वहा के लोग पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर है। इसी भूख हड़ताल के चलते सुखराम बिश्नोई जो की 73 साल के बुजुर्ग है उनकी तबीयत अनसन मे बैठने से बिगड़ चुकी है डॉक्टरो ने चेकअप के बाद उनको अस्पताल जाने की सलाह दी लेकिन वो अपनी बात पर अड़े हुए है तथा अस्पताल जाने से मना कर रहे हैं। 

वही साँचोर संघर्ष समिति ने शनिवार को सम्पूर्ण साँचोर को बंद करने का आह्वान कर रही है। 

आज सुबह जिले के प्रशासनिक अधिकारी मोके पर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई की भूख हड़ताल पर पहुचे। सुखराम बिश्नोई की तबीयत खराब होने पर होने पर डॉक्टरों की टीम ने बिश्नोई का चेकअप किया ओर अस्पताल मे भर्ती होने की सलाह दी लेकिन बिश्नोई ने साफ साफ इनकार कर दिया जिलों को यथावत रखने की बात की ओर कहा की जब तक सरकार जिले को यथावत रखने का कोई ठोस सबूत नहीं दे देती तब तक मे अनशन पर रहूँगा। 

साँचोर के जिला बनने के बाद वहा के नागरिकों को राहत मिली है तथा सरकार द्वारा जिले को निरस्त करने की कोशिश से साँचोर से अधिकारियों को हटाया जा रहा है। सुखराम बिश्नोई ने सरकार से साँचोर को यथावत जिला रखने की गारंटी मांगी तथा ये भी कहा की सरकार द्वारा जिलों को लेकर जो कमेटी गठित की गई है उसमे साँचोर को यथावत जिला रखा जाए इस बात की गारंटी सरकार दे। 

सांचौर संघर्ष समिति ने कल सांचौर बंद का आह्वान किया 

शनिवार को साँचोर बंद करने का आह्वान साँचोर सघर्ष समिति ने किया है तथा सम्पूर्ण साँचोर को कल यानि शनिवार को बंद रखा जाएगा। साँचोर सघर्ष समिति के हिन्दूसिंह दूठवा ने बताया की कल साँचोर मे निजी विद्यालय, व्यापार महासंघ,बस तथा टेक्सी को बंद रखा जाएगा तथा साँचोर के विभिन्न संस्थानों मे धारना रखा जाएगा। 

Anil Vishnoi

Anil राजस्थान से पत्रकार है. इनकी बिजनेस व ऑटोमोबाइल बीट में खबर लिखने के अनुभव के साथ रूचि भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button