राजस्थानमौसम

राजस्थान में डेंगू का कहर, 4000 से अधिक डेंगू के केस पिछले 24 घंटे में

डेंगू ने पिछले तीन दिनों में तीन से अधिक लोगों की जान ली है तथा राजस्थान में पिछले दिनों में डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। राजस्थान में अब तक डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 4,227 है। इन सब घटनाओं को देखते हुए चिकित्सा विभाग फूल एक्टिव है।

अलवर, अजमेर, उदयपुर व जयपुर समेत कई जिलों के अस्पतालों में 24 घंटे के अंदर अंदर ओपीडी शुरू की गई है ओपीडी को शुरू करने का मुख्य कारण बारिश के मौसम में होने वाले बीमारियों को कम करने के लिए किया गया। 

राजस्थान में पिछले 16 दिनों मे डेंगू के मरीजों की संख्या 1,740 के पार है तथा तीन दिनों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 

चिकित्सक अधिकारियों की जानकारी के अनुसार साधारण बुखार में भी डेंगू के लक्षण देखे जा सकते हैं। डेंगू की पुष्टि करने के लिए डॉक्टरों द्वारा एलाइजा का टेस्ट किया जाता है लेकिन बढ़ती हुई बीमारी को देखते हुए साधारण से साधारण बुखार वाले मरीजों को भी यह टेस्ट करवाना पड़ता है। 

डेंगू के लक्षण
डेंगू के लक्षणों में सबसे मुख्य लक्षण जिसमें अचानक से तेज बुखार आना, आंखों के पीछे दर्द होना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना तथा गंभीर  सिरदर्द होना हैं।  इसके साथ-साथ उल्टी होना, दस्त लगना ओर नाक तथा मसूड़े से हल्का खून बहना यह सब डेंगू के लक्षणों में शामिल है। 

डेंगू का उपचार
अब आइए बात करते हैं डेंगू के उपचार के बारे में यदि किसी व्यक्ति को बहुत तेज बुखार है या गंभीर सिर में दर्द है तो उसे जल्द से जल्द डॉक्टर के पास लेकर जाएं तथा प्लेटलेट्स की जांच करवाये।  डॉक्टर डेंगू को चेक करने के लिए हमेशा मरीज के प्लेटलेट्स की जांच करते हैं यदि किसी व्यक्ति में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से घटती जा रही है तो इसका मतलब वह डेंगू का मरीज है तथा उसे जल्द से जल्द अपना उपचार करवा लेना चाहिए नहीं तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। 

अब आइए बात करते हैं डेंगू से बचाव करने के तरीकों के बारे में

डेंगू से बचाव के लिए सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण तरीका यह है कि हम जितना हो सके उतना मच्छरों से दूर रहें तथा खुद को मच्छरों से कटने से रोके। इसके लिए आप अपने घर के आसपास गढ़ों या नालों में पानी जमा ना होने दे तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। इसके साथ-साथ यदि आप अपने घर से कहीं बाहर जा रहे हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि आपके कपड़े लंबी बाह वाले हो तथा छोटे कपड़े पहन के घर से बाहर न निकले। आप मच्छरों को भगाने वाले क्रीम का उपयोग भी कर सकते हैं । यदि आपको यह महसूस होता है कि आप में डेंगू के लक्षण हो सकते हैं आप जल्द से जल्द किसी चिकित्सक से सलाह लेवे तथा उपयुक्त समय पर अपना उपचार करवाये । इस बरसाती मौसम में तेज बुखार को नजर अंदाज करना बहुत खतरनाक हो सकता है इसलिए सदैव सचेत रहें तथा सुरक्षित रहें। 

Anil Vishnoi

Anil राजस्थान से पत्रकार है. इनकी बिजनेस व ऑटोमोबाइल बीट में खबर लिखने के अनुभव के साथ रूचि भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button