लॉरेंस बिश्नोई को अपने जेल में रखने से हर कोई कर रहा है मना, बोले सबकी जान को हो सकता है खतरा
इंडिया का सबसे बड़ा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई काफी समय से बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद था। जहां से उसे गुजरात के साबरमती जेल में बंद कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी को बढ़ाकर 24 जून तक कर दिया है। वही दिल्ली पुलिस प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी पूरी होने पर ही उसे किसी शहर जेल में ना रखा जाए।
दिल्ली पुलिस की मांग को कोर्ट ने माना
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रविवार 11 जून को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां पर पुलिस की मांग को मानते हुए 17 जून तक कस्टडी बढ़ा दी गई है। साथ ही दिल्ली जेल की प्रशासन ने उसकी मांग को भी मान लिया है जिसमें कहा गया था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी पूरी होने पर ही उसे सीधा बठिंडा की जेल में सौंप दिया जाएगा।
कोर्ट ने सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए आदेश दिए थे की जिस जेल में लॉरेंस बिश्नोई रहेगा उस जेल में सुरक्षा अधिक रखनी होगी। दिल्ली पुलिस ने अपने एप्लीकेशन में लिखा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जेल में रखने से कानून की व्यवस्था बिगड़ सकती है तथा हमें काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भटिंडा जेल जाने से पहले ही NIA ने रिमांड पर लिया था। इसके बाद गुजरात पुलिस ने तथा दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने भी कस्टडी में लिया था। लॉरेंस बिश्नोई को सीधा इस जेल में भेज दिया जाए ना कि दिल्ली की जेल में। दिल्ली की मंडोली जेल में भेजने का कोई मतलब नहीं बनता है यहां पर लॉरेंस की जान को खतरा भी हो सकता है।
अगर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की जेल में रखा तो हो सकती है गैंगवार
आपको बता दें कि हाल फिलहाल में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बहुत सारी गैंगवार हो चुकी है। जिसमें काफी हत्याएं भी हो चुकी है। टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का बदला लेने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग पर हमला हो सकता है।
इसको लेकर दिल्ली जेल प्रशासन की पुलिस पहले से ही सावधान है तथा कि किसी भी तरह का जोखिम उठाने को तैयार तक नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई एक बहुत ही खतरनाक अपराधी है जिसकी वजह से गैंगवार होना आम बात है।
इंडिया के सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गैंग दिल्ली पंजाब हरियाणा झारखंड यूपी राजस्थान आदि राज्यों में फैल चुका है फिलहाल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल से जबकि कनाडा से गोल्डी बरार गैंग को ऑपरेट करते हैं। इसके साथ-साथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई जो कि अमेरिका में है।
यह सब जानकारी इंटरनेशनल क्राइम ब्रांच को पता चली है तथा लॉरेंस को किसी भी जेल में रखना बाकी सब के लिए खतरा हो सकता है।