राजनीतिक खबरेंराजस्थान

पेपर चोरी का आरोप लगाने वालों को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने ललकारा, बोले हिम्मत है तो डालो जेल में

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि भाजपा हमारे पे आरोप लगती है कि डोटासरा ने पेपर चोरी करवाया है। मैं उनको बताना चाहता हूं कि अगर आप में हिम्मत है तो डालो मुझे जेल के अंदर। आपकी तो वैसे भी डबल इंजन की सरकार है। जिसने बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है बेइमानी की है उनको डाली ना जेल के अंदर किसने मना किया है आपको।

डोटासरा आगे कहते हैं कि यह करना कुछ भी नहीं चाहते केवल नए-नए भाषण देते हैं। इनका तो काम यही है कि लोगों को कैसे भ्रमित करें। लोगों को भ्रमित करने के बाद शाम को हेलीकॉप्टर से अपने-अपने आलीशान घरों में चले जाते हैं। चूरू के विधायक और किसान नेता कुंभाराम आर्य की प्रतिमा अनावरण में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यह बात बताई थी।

किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई की टिकट के लिए सरकार के खिलाफ हो गए

किरोड़ी लाल जी राज्य के कृषि मंत्री बने। लेकिन अपने भाई के टिकट के लिए उन्होंने 3 महीने तक संघर्ष किया। कृषि मंत्री कहते हैं कि भवानी जी रूठ गई है लेकिन टिकट मिलते ही भवानी जी जाग गई। यह क्या तमाशा है।

चूरू के विधायक बोले समारोह को कांग्रेस का राजनीतिक मंच बना दिया

हरलाल सारण जो कि चुरू से भाजपा के विधायक हैं। उन्होंने बताया कि चौधरी कुंभाराम सभी समाज के नेता थे। वह सभी को एक साथ लेकर चलने वाले थे। लेकिन चौधरी कुंभाराम आर्य समाज फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने इस समारोह को कांग्रेस का राजनीतिक मंच बनवा दिया।

और जनता को बहकाने के लिए आमंत्रण कार्ड पर मेरा और प्रधान का नाम डाला था। इसके अलावा हमारे पास किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं थी। इसलिए हम कार्यक्रम में नहीं जा पाए। लेकिन शाम को भाजपा विधायक हरलाल जी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुंभाराम आर्य की प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पित करने के लिए पहुंचे।

मोदी जी किसानों की बात क्यों करते हैं

कांग्रेस के प्रदेशा ध्यक्ष डोटासरा बताते हैं कि जिस सरकार के मंत्री 3 महीने से धरने पर बैठे हो तो नरेंद्र मोदी किस मुंह से किसानों की बात करते हैं। डोटासरा आगे बताते हैं कि अगर मोदी जी कोई अच्छा काम करते हैं तो हम उनके काम की सराहना करते हैं। भले ही वह भाजपा के नेता क्यों ना हो। उन्होंने आगे बताया कि हम चौधरी कुंभाराम के बताइए मार्ग पर चलते हैं व चलना भी चाहिए।

डोटासरा बताते हैं कि किसाने की कोई जात नहीं होती हमें जातियों में नहीं बटना चाहिए। हम सब एक हैं। डोटासरा ने कहा कि हमने 14 हजार करोड़ किसानों का कर्ज माफ किया। लेकिन राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसानों का कर्ज़ माफ करवाने में असफल रहे क्योंकि केंद्र में मोदी जी की सरकार है।

Anil Vishnoi

Anil राजस्थान से पत्रकार है. इनकी बिजनेस व ऑटोमोबाइल बीट में खबर लिखने के अनुभव के साथ रूचि भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button