पुलिस वालों के मुताबिक गुलामुद्दीन ही वह शख्स है जोधपुर हत्याकांड वाले मामले का खुलासा कर सकता है। इस मामले में कौन-कौन शामिल है इसकी जानकारी भी गुलामुद्दीन से आगे पूछताछ करने के बाद ही मिलेगी। राजस्थान के जोधपुर के चर्चित अनीता हत्याकांड के मामले का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन जिसको मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है।
गुलामुद्दीन को पकड़ने के लिए जोधपुर पुलिस के कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन पर ADCP निशांत भारद्वाज, बासनी थाना अधिकारी शकील मोहम्मद सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों की टीम पिछले कई दिनों से उसकी मुंबई में तलाश कर रही थी। गुरुवार को पुलिस को उसके ठिकाने की जानकारी मिल गई थी। जानकारी मिलते ही तुरंत मुंबई पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस से मिली जानकारी की मुताबिक गुलामुद्दीन ने एक ही दिन में चार से अधिक ठिकाने बदले। पुलिस की जानकारी के मुताबिक जोधपुर में अनीता चौधरी की हत्या करने के बाद गुलामुद्दीन को पुलिस की भनक मिली तो वह तुरंत जोधपुर रेलवे स्टेशन के आसपास अपनी दुपहिया गाड़ी खड़ी करके भाग गया।
पुलिस की जांच पड़ताल में 30 तारीख को अनीता चौधरी का शव मिला था। पुलिस वालों का मानना है कि गुलामुद्दीन ही वह शख्स है। जो इस पूरे मामले का खुलासा कर सकता है तथा इसके अलावा इस मामले में और कौन-कौन शामिल है इसकी जानकारी भी अब गुलामुद्दीन से ही पता चलेगी। इस हत्याकांड की पूरी कहानी का पर्दा तो तभी उठेगा जब गुलामुद्दीन से पूछताछ की जाएगी कि उसने अनीता चौधरी को क्यों मारा किसके कहने पर मारा और कौन-कौन उसके साथ।