CM योगी जी ने असदुद्दीन ओवैसी की बोलती की बंद, “कायदे मे रहोगे तो ही फायदे मे रहोगे”
सीएम योगी जी ने हाल ही मे प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग पर निशाना साधा था। अब इसको लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने वापस योगी जी पर निशाना साधा है।
UP विधानसभा मे योगी जी ने बयान देते हुए कहा था कि एक काँग्रेस नेता (प्रियंका गांधी वाड्रा) जो संसद भवन मे फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर पहुंचीं थी। आगे योगी जी ने बताया की यूपी के 5600 सड़े अधिक युवा इजराइल मे काम करने जा चुके है तथा ओर भी जा रहे है, लेकिन उनकी सुरक्षा की कोई गौरंटी नहीं है।
अभी हाल ही मे इजराइल के राजदूत यहाँ आए थे, उन्होंने बताया की यूपी के युवाओ को वे इजराइल लेके जाना चाहते है क्युकी मे वे वाकई मे अच्छा काम कर रहे है। अब पूरी दुनिया यूपी के कोशल व शक्ति को देख सकती है।
AIMIM के सांसद ने किया CM योगी आदित्यनाथ पर हमला
इस मामले को नजर मे रखते हुए हैदराबाद के सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने योगी जी पर निशाना साधा तथा बयान दिया। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने X अकाउंट पे पोस्ट करते हुए लिखा कि “भारत सरकार खुद ही भारतीय युवाओं को सलाह दे रही है कि वे इजराइल की यात्रा पे ना जाए ।
यह तो भाजपा के राज्य और केंद्रीय सरकारों की नाकामी का ठोस सबूत है कि मजबूर गरीब लोगों को इजराइल जैसी जगह काम करने के लिए जाना पड़ता है। अगर यहां पे रोजगार के अवसर होते तो कोई इजराइल भी मजदूर मजदूरी करने क्यों ही जाता? योगी चाहे कितनी भी इजराइल की भक्ति कर लें, लेकिन अभी भी भारत को सबसे ज्यादा रेमिटेंस अरब के देशों से ही आती है।”