खींवसर विधानसभा की सीट पर उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। नागौर के सांसद हनुमान जी बेनीवाल की धर्मपत्नी कनिका बेनीवाल को खींवसर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की धर्मपत्नी कनिका बेनीवाल को खींवसर विधानसभा की सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। राज्य की सात विधानसभा सीटें दोसा, झुंझुनू, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर, सलूंबर और रामगढ़ में होने वाले चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा।
तथा 23 नवंबर को मतदान के नतीजे घोषित किए जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया को शुक्रवार से ही शुरू कर दिया है तथा नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। खींवसर से बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल के खास रेवत राम डांगा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने रतन चौधरी को टिकट दिया है।
अबकी बार हनुमान जी बेनीवाल का कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है। हनुमान जी बेनीवाल ने “बेनीवाल एकलो चलो” की नीति अपनाई है। जानकारों के मुताबिक गठबंधन नहीं होने से बीजेपी को फायदा हो सकता है। नागौर जिले की खींवसर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले का असर दिखाई दे रहा है।
लेकिन नागौर जिले की खींवसर सीट हनुमान जी बेनीवाल की परंपरागत सीट है। साल 2023 के चुनाव में मामूली अंतर से हनुमान बेनीवाल जीतकर सांसद बने तो यह सीट खाली हुई।
भाजपा की ओर से हनुमान बेनीवाल को 2023 के चुनाव में कड़ी चुनौती देने के लिए रेवत राम डांगा को उतारा है। जबकि कांग्रेस की ओर से सवाई सिंह चौधरी की पत्नी रतन चौधरी को टिकट देकर मुकाबला और भी ज्यादा रोचक बना दिया है। साल 2018 में सवाई सिंह चौधरी खुद कांग्रेस के टिकट से हनुमान जी बेनीवाल के सामने चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन हनुमान जी बेनीवाल किसे टिकट देंगे इस बात पर सभी की नजर बनी हुई है।