आतंकवादी घटनाएदेशमुख्य खबर

जम्मू कश्मीर में एक जवान शहीद तीन गंभीर रूप से घायल, किश्तवाड़ इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में 10 नवंबर रविवार रात्रि को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद हो गए और तीन अन्य जवान घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक कश्मीर घाटी में पिछले 48 घंटे में तीन मुठभेड़े हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर जम्मू क्षेत्र के चिनाब घाटी के किश्तवाड़ इलाके में मुठभेड़ जारी है। जिसमें सेना के चार जवान घायल हो गई। उनमें से एक जवान शहीद हो गया। बाकी तीन जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बारामूला के सोपुर इलाके में आतंकवादियों की तलाश अभी जारी है। माना जा रहा है कि इस इलाके में कम से कम तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं। आपको बता दे की बारामुला, श्रीनगर और किश्तवाड़ जिलों में कम से कम तीन जगह पर बहुत बड़े पैमाने के रूप में सुरक्षा के अभियान जारी है।

सपोर्ट में तलाश जारी

पुलिस प्रवक्ता द्वारा पुष्टि की गई थी कि हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के साथ जवानों की मुठभेड़ जारी है। अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस इलाके में तीन या चार आतंकवादी फंसे हुए हैं। 

शहीद सैनिक की पहचान

मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक की पहचान 2 पैरा के नायब सूबेदार राकेश कुमार के तौर पर की गई है। तथा उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया जा रहा है। इस ऑपरेशन में शहिद राकेश कुमार के साथ-साथ तीन अन्य सैनिक जवान भी घायल है। जिनकी हालत स्थर बताई जा रही है। 

आतंकवादियों की उपस्थिति

आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक किश्तवाड़ के भारत रिज क्षेत्र मे सैनिक सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। यह वही आतंकवादी है जिनके द्वारा दो निर्दोष ग्रामीणों का अपहरण किया गया उसके बाद उनकी हत्या कर दी थी। ऐसी स्थिति को देखते हुए भारतीय सैनिक जवानों की ओर से आतंकवादियों को चुनौती दी गई और गोलाबारी शुरू की गई। 

Anil Vishnoi

Anil राजस्थान से पत्रकार है. इनकी बिजनेस व ऑटोमोबाइल बीट में खबर लिखने के अनुभव के साथ रूचि भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button