Priyanka Bishnoi Death: प्रियंका बिश्नोई SDM के निधन के मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बिश्नोई के परिजनों द्वारा वसुंधरा हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाया गया था।
प्रियंका बिश्नोई की मौत के मामले को लेकर वसुंधरा हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. संजय मकवाना का बयान सामने आ रहा है।इस बयान में डॉक्टर संजय मकवाना द्वारा उनके अस्पताल में एडमिट होने से लेके अहमदाबाद तक की पूरी जानकारी दी है।
जिसमें संजय मकवाना का कहना है ”की प्रियंका बिश्नोई का इलाज हमारे अस्पताल वसुंधरा हॉस्पिटल में चल रहा था तथा उनका ऑपरेशन हमारे हॉस्पिटल में ही हुआ था ”
डॉ. संजय मकवाना ने परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारते हुए बताया कि उनके द्वारा लगाए गए आरोप ग़लत है तथा एनेस्थीसिया और ब्लीडिंग की बात ग़लत है।
वसुंधरा हॉस्पिटल के अधीक्षक ने बताया कि प्रियंका बिश्नोई के सीटी स्कैन में न्यूरो संबंधी बीमारी सामने आए है तथा बिश्नोई के सिर में AV Malformation था जो एक रेयर किस्म की बीमारी है तथा ये दो लाख लोगो में से किसी एक में पाई जाती है।
Patekar mahoday aap kaha se hoo
Anil jii bishnoi