टेक & गेजेट्सऑटोमोबाइलदेशबिजनेस

लॉन्च हो गया Redmi का 14 सीरीज, मात्र ₹13,999 में 6,200 mAh की बैटरी व (90W चार्जिंग) पावर के साथ

हाल ही में रेडमी की 14 सीरीज लॉन्च हो गई है रेडमी की सीरीज में तीन मॉडल लॉन्च किए गए हैं तथा इस सीरीज के सबसे टॉप मॉडल में 6200 mAH की बैटरी की पावर के साथ-साथ 90 वोट का फर्स्ट चार्जिंग सपोर्ट भी अवेलेबल है इस सीरीज को आने वाले कुछ दिनों में मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

रेडमी की 14 सीरीज के तीन मॉडल रेडमी नोट 14, रेडमी नोट 14 प्रो व रेडमी नोट 14 प्रो प्लस है। इस सीरीज को बहुत सारे मल्टीप्ल अपडेट्स तथा एडवांस पिक्चर के साथ लांच किया गया है अब बात करते हैं इस सीरीज के मॉडल, प्राइस तथा स्पेसिफिकेशन की

रेडमी 14 की सीरीज की प्राइस के बारे में
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस की शुरुआती कीमत लगभग ₹21,000 से शुरू होती है तथा रेडमी के 14 प्रो मॉडल की कीमत ₹15,900 से शुरू होती है और रेडमी के नोट 14 के मॉडल की कीमत मंत्र ₹13,999 है। 

रेडमी के नोट 14 सीरीज की स्पेसिफिकेशन
हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी के नोट 14 सीरीज में नोट 14 मोबाइल में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 2100nits पीक ब्राइटनेस वह HDR10+ तथा 2160Hz PW डिमिंग और TUv रीनलैंड सर्टिफिकेशन दिया गया है.

रेडमी के नोट 14 में मीडियाटेक 7,025 का अल्ट्रा चिपसेट मौजूद ह। इसकी रैम तथा रोम व स्टोरेज 128 gb तथा 256 gb तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जो की 12gb की रैम रोम के साथ आता है। बात करें इसके कैमरे की तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा तथा 2MP का सेकेंडरी लेंस लगा हुआ है और सेल्फी लेने के लिए इसमें फ्रंट कैमरा 16MP का है इस मोबाइल की बैटरी से 6,200mAh की है जो की 90W के सुपर फास्ट चार्जर के साथ आती है।

रेडमी के 14 सीरीज की मुख्य विशेषताएं
इस मोबाइल में 90W वोट के सुपर फास्ट चार्जर के साथ-साथ 6,200mAh का बड़ा बैटरी बैकअप मिलता है। वहीं इसमें स्नैपड्रेगन 7s जेनरेशन 3 चिपसेट के साथ आता है। इस मोबाइल में चार बड़े व बेहतरीन डिजाइन वाले कैमरा आते हैं।

Anil Vishnoi

Anil राजस्थान से पत्रकार है. इनकी बिजनेस व ऑटोमोबाइल बीट में खबर लिखने के अनुभव के साथ रूचि भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button