पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल के मुताबिक अनीता चौधरी को उसके मुंहबोले भाई गुलामुद्दीन ने अपने घर पर बुलाया था। उसके बाद शरबत में दवाई मिलकर अनीता को पिलाई थी। जिससे अनीता चौधरी की मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने से पहले गुलामुद्दीन ने अपनी पत्नी आबिदा को उसके पीहर भेज दिया था। जब उसकी पत्नी वापस लौटी तो गुलामुद्दीन ने बताया कि अनीता को मार कर उसके टुकड़े करके जमीन में गाड़ दिया है। राजर्षी वर्मा ने बताया कि अनीता की मौत में गुलामुद्दीन के साथ-साथ उसकी पत्नी आबिदा भी शामिल थी।
अनीता चौधरी जोधपुर में एक जाना माना ब्यूटी पार्लर चलाती है। हाल ही में अनीता चौधरी की हत्या कर दी गई थी। लेकिन हत्याकांड के मामले का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस के द्वारा चौकने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसमें पुलिस ने आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा से पूछताछ की जिससे पता चलता है कि आबिदा को अनीता की मौत की पूरी साजिश का पहले से ही पता था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आबिदा ने बताया कि अनीता चौधरी को शरबत में दवाई मिलकर पिलाई गई जिससे उसकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि अनीता के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदा की रिपोर्ट नजदीकी पुलिस थाना में दर्ज करवाई। अनीता की तलाश करते हुए पुलिस 29 अक्टूबर को गुलामुद्दीन के गंगाना में स्थित घर पर जा पहुंची। वहां पर अनीता का शव 10 फीट नीचे जमीन में प्लास्टिक के बैग में 6 टुकड़ों में कटा हुआ मिला था।
जुए की लत लगने से बढ़ गया था उसका कर्ज
पुलिस द्वारा जुटाए गई जानकारी के मुताबिक आरोपी गुलामुद्दीन पर लाखों रुपए का कर्ज था। गुलामुद्दीन को जुआ खेलने की आदत थी। जिसकी वजह से उसे पर लाखों रुपयों का कर्ज हो गया था। बहुत सारे लोग उससे रुपए मांगते रहते थे। कर्ज बढ़ाने की वजह से गुलामुद्दीन ने अपनी पत्नी आबिदा को बताया कि अनीता चौधरी के पास बहुत सारा धन सोना व चांदी है। अगर हमें वह धन प्राप्त हो जाए तो हम अपना कर्ज उतार सकते हैं।
इसी हीन भावना से गुलामुद्दीन ने अपने मुंह बोली बहन को अपने घर पर बुलाया था। उसके बुलाते ही तुरंत अनीता टैक्सी करके बिना किसी के दबाव में आए अपनी मर्जी से उसके घर चली गई थी। वहां पर पहुंचने के बाद गुलामुद्दीन ने उसे शरबत में बेहोशी की दवाई मिलाकर पिला दी थी। इसके बाद उसको चाकू से काटकर मार डाला। तथा उसके शरीर को 6 टुकड़ों में बांट का 10 फीट नीचे जमीन में गड्ढा खोदकर उसमें डाल दिया।