
बाड़मेर के गुड़ामालानी इलाके में दोपहर को एक गाय के बछड़े (नंदी) का शव मिला। बछड़े का धड़ ओर सिर अलग अलग मिले। इस घटना को देखते हुए गुड़ामालानी के स्थानीय लोग बड़ी संख्या मे जमा हो गए तथा गुस्से मे धरना प्रदर्शन करने लगे। थानाधिकारी सहित पुलिस मोके पे पहुंची। गुस्से मे गोभक्तो ने सड़के जाम कर दी तथा व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद कर दिया। गोभक्तो ने गोवंश की हत्या करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की तथा धरना प्रदर्शन किया।
पुलिस ने जवाब मे बताया की हम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है तथा हमे CCTV फुटेज मे ट्रक द्वारा गोवंश को टक्कर मारते हुए रिकार्ड किया है।
हाल ही की सुचनाओ के मुताबिक शनिवार को गुड़ामालनी के कॉ-ऑपरटिव सोसायटी के आगे गाय के बछड़े का मृत शव मिला। इन सब को देखते हुए लोगों मे आक्रोश बढ़ गया तथा धरना प्रदर्शन करने लगे। कुछ ही समय मे हजारों की संख्या मे गोभक्तो की भीड़ जमा हो गई।
गोभक्तों ने पूरे मार्केट को बंद कर दिया तथा धरना का प्रदर्शन जारी रखा तथा नारेबाजी शुरू कर दी। गोभक्त तथा हिन्दू संगठन गुस्से मे आकर मोके पे पहुंचे तथा कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर तुरंत DSP सुखराम बिश्नोई तथा थानाधिकारी मोके पर पहुंचे।
दिन भर मार्केट बंद तथा गोभक्तों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
SP नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि आसपास के CCTV फुटेज मे देखा गया कि ट्रक द्वारा गोवंश को टक्कर लगी है तथा पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है। थानाधिकारी तथा पुलिस DSP मोके पे मौजूद रहे।
गोभक्तों द्वारा पुरे मार्केट मे धरना प्रदर्शन रहा
गोभक्त तथा हिन्दू संगठन मौके पे पहुंचे तथा धरना जारी रखा। गो हत्यारे को फांसी दो…के नारे लगाए तथा विरोध प्रदर्शन जारी रखा। अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझाया तथा मामले की जांच पड़ताल जारी रखी।