12 अक्टूबर को हुई NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले के बाद लॉरेंस बिश्नोई फिर से चर्चा में आ गए हैं इसके बाद मीडिया द्वारा बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र जी बुड़िया से बयान लिया गया जिसमें उन्होंने मीडिया को यह सफाई दी।
बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र जी बुड़िया द्वारा मीडिया से बातचीत में बुड़िया द्वारा यह बताया गया कि हमारा बिश्नोई समाज पर्यावरण व जीवों की रक्षा के लिए हमेशा अपना बलिदान देता आ रहा है जिसके साथ-साथ हम गुरु जांभोजी द्वारा निर्मित 29 नियमों का पालन करते हैं तथा अहिंसा का समर्थन भी करते हैं।
मैं यह नहीं कहता की लॉरेंस बिश्नोई हमारे समाज से अलग है वह हमारे समाज के ही हैं जीव रक्षा के लिए भी कार्य करते हैं उन्होंने यह भी बताया की अगर लॉरेंस बिश्नोई दोषी है तो सलमान खान भी हम लोगों की नजरों में दोषी है।
“मीडिया द्वारा लॉरेंस बिश्नोई की गैंग को बिश्नोई गैंग बोलने से पूरे बिश्नोई समाज की छवि खराब होती है“
उन्होंने मीडिया से अपील की कि लॉरेंस बिश्नोई की गैंग को सिर्फ बिश्नोई गैंग ना बोले तथा यह बताया कि संपूर्ण भारत में बिश्नोई समाज की आबादी 75 लाख है और एक दो प्रतिशत अपराधी तो हर समाज में होते ही है। इसकी वजह से सिर्फ बिश्नोई गैंग बोलना समाज में हमारी छवि को खराब करता है। हम पेड़ पौधों व जीव जंतुओं की रक्षा करने वाले लोग हैं हमारे समाज के 363 लोग पर्यावरण की रक्षा के लिए शहीद हो गए थे।
बिश्नोई समाज वन्य जीवो के लिए अपनी जान तक दे देते हैं
बुड़िया साहब ने बताया कि हमारा बिश्नोई समाज वन्य जीवों की रक्षा के लिए अपनी जान तक दे देता है तथा अपने परिवार के बारे में भी नहीं सोचता। यह समाज निस्वार्थ भावना से वन्य जीवो तथा पर्यावरण कि रक्षा करता है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी भी हमारे समाज से प्रभावित हैं अब ऐसे में समाज को बिश्नोई गैंग लिखना बुरी बात होगी।
बिश्नोई समाज अपराध का समर्थन नहीं करता
12 अक्टूबर को हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राष्ट्रीय बिश्नोई समाज के अध्यक्ष श्री देवेंद्र जी बुड़िया से मीडिया ने बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि हमारा समाज किसी भी प्रकार के अपराध का समर्थन नहीं करता है । हम लोग अहिंसा के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं तथा वन्य जीवो व पर्यावरण की रक्षा करते हैं अगर लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली है तो उनकी हत्या का हमारे समाज से कोई ताल्लुक नहीं है।