आरोपी से पुछताछ के बाद भेज दिया कोर्ट, अब उसे वहाँ से सीधा जेल भेज दिया जाएगा।
दो तीन दिन पहले बालोतरा के पचपदरा में सदीक खान पुत्र नेकू खान निवासी जवाहरपुरा पचपदरा ने गौवंश का पैर काटकर फरार हो गया था। जिसे पचपदरा पुलिस ने 24 घंटे के कार्यवाही करके दबोच लिया तथा कोर्ट में पेश कर दिया। वहाँ से उसे कोर्ट जेल भेज दिया गया।
देवाराम पुत्र नारणाराम निवासी सारणों की ढाणी नवातला की जानकारी पर 04 अक्टूबर की सुबह 11 बजे नवातला गाँव मे एक गौवंश का पैर काट दिया गया था। जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस मोके पे पहुंची तथा घायल गौवंश को वेटरनरी के हॉस्पिटल में पहुंचाया गया।
पुलिस द्वारा BNS तथा राजस्थान गोजातीय पशु अधिनियम के तहत देवाराम पुत्र नारणाराम निवासी सारणों की ढाणी नवातला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया तथा इसकी जांच शुरू कर दी।
हेड कॉन्स्टेबल घंमडाराम पचपदरा से जानकारी के अनुसार घटना स्थल के आसपास के ग्रामीण इलाकों मे ग्रामीणों से पुछताश के संदिग्ध आरोपी सदीक खान को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा जगह जगह नाकाबंदी की तथा आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी को धर दबोचा
पुलिस द्वारा सदीक खान पुत्र नेकू खान निवासी जवाहरपुरा पचपदरा को तकनीकी सूचना के आधार पर डिटेन कर आरोपी से पूछताछ की गई। आरोपी सदीक खान के जुर्म कबूलने के तुरंत बाद उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।