जन आधार कार्ड वालो को मिलेगा 1 महीने का घरेलू गैस LPG वो भी बिल्कुल फ्री में , जाने पूरी स्कीम
उज्जवल योजना के तहत भजनलाल सरकार राजस्थान के ग़रीब परिवारों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर दे रही है जो कि 600 रुपए गैस सिलेंडर के लेती है लेकिन 150 रुपये की सब्सिडी सीधे उनके खाते में जमा हो जाती है। लेकिन अब राजस्थान सरकार द्वारा ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना शुरू कर रही है जिसमें हर जन आधार कार्ड वालो को एक महीने का LPG घरेलू गैस सिलेंडर फ्री में मिलेगा।
25 हज़ार उपभोक्ताओं को फ्री मिलेगा गैस
भजनलाल सरकार ने सयुंक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के तहत ग्रीन एनर्जी (प्राकृतिक को बढ़ावा) को बढ़ावा देने के लिए जन आधार कार्ड वालो को एक महीने की फ्री LPG गैस सिलेंडर दी जाएगी (घरेलू गैस) जो लगभग इसी माह से दी जाएगी।
अब सिलेंडर बुकिंग की चिंता छोड़ दो
गुरुवार को रणवीर सिंह ने नए डीपीएनजी के गैस कनेक्शन वालो को बिल्कुल मुफ्त में पीएनजी के द्वारा गैस कनेक्शन का अवसर दिया है पाइप लाइन द्वारा घरेलू गैस कनेक्शन सुरक्षित, किफ़ायती और पर्यावरण के अनुकूल होता है इसके साथ ही साथ बार बार गैस सिलेंडर की टंकी को बुक कराने की आवश्यकता भी नहीं रहेगी।
फ्री पाइन लाइन गैस कनेक्शन करने के लिए ऐसे करे अप्लाई
भजनलाल सरकार की इस योजना के तहत हर डीपीएनजी कनेक्शन वालो को प्रत्येक चक्र में 3.3 स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर एससीएम की गैस 3 बिलिंग चक्र अवधि के बिल्कुल फ्री में उपलब्ध होगा तथा नए डीपीएनजी कनेक्शन के लिए आरएसजीएल में मौजूद कोटा कार्यालय में संपर्क कर सकते हो।
आपको इस बात से अवगत करवा दे की ये फ्री योजना उन लोगो के लिए है जिनके पास जन आधार कार्ड है तथा घरेलू गैस कनेक्शन (पाइप लाइन) है।