टेक & गेजेट्सदेश

Jio के न्यू दिवाली धमाका ऑफर से रिचार्ज करें और 3,350 रुपये का फायदा पाए

 Jio Recharge Plan: टेलिकॉम (मोबाईल कॉलिंग) कंपनी रिलायंस JIO ने दिवाली के इस शुभ अवसर पर नया धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है ” न्यू दिवाली धमाका” ऑफर। जो आपको देगा 3,350 रुपये तक का फायदा आइए जानते है इसके बारें में –

New Diwali Dhamaka: न्यू दिवाली धमाका ऑफर के द्वारा आपको मिल सकता है 3,350 रुपये तक का वाउचर फ्री। टेलिकॉम (मोबाईल कॉलिंग) कंपनी रिलायंस JIO ने दिवाली के इस शुभ अवसर पर नया धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है ” न्यू दिवाली धमाका” ऑफर। Jio के इस ऑफर से आपको हजारों रुपयों का फायदा हो सकता है।

Jio ने दीपावली के इस शुभ अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए 25 अक्टूबर से 05 नवंबर के बीच Jio के किसी भी प्लान से रिचार्ज करने पर आपको Swiggy, Ajio, EaseMyTrip जेसे बड़े ब्रांड से 3,350 रुपये तक के वाउचर दिए जाएंगे। जिओ के इस ऑफर के जरिए आप अपने हजारो रुपये बचा सकते है तथा इस दिवाली को बड़े मजे के साथ मना सकते है। तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से – 

Jio के PLAN से मिलेगा आपको 3,350 रुपये का बोनस 
JIO के 899 रुपये वाले प्लान में जिओ द्वारा ग्राहकों को 2 GB प्रतिदिन डाटा ओर 20 GB एक्स्ट्रा डाटा पैक व 100 SMS डेली मिलते है जिसके साथ असीमित वॉयस कॉल जेसे फीचर दे रहा है । इस प्लान की वेलिडीटी 3 महीने की । Jio के 3,599 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करें और पाए 2.5 GB डाटा पैक प्रतिदिन, असीमित वॉयस कॉल व 100 SMS डेली मिलते है।

जिओ के इस प्लान की वेलिडीटी 1 साल की है। जिओ द्वारा दिए जा रहे इन प्लांस के साथ आपको wiggy, Ajio, EaseMyTrip जेसे बड़े ब्रांड वाउचर दे रहे है। जिससे आपको 3,350 रुपये से लेकर 6,000 हजार तक का फायदा हो सकते है। 

Anil Vishnoi

Anil राजस्थान से पत्रकार है. इनकी बिजनेस व ऑटोमोबाइल बीट में खबर लिखने के अनुभव के साथ रूचि भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button