देशदेश-दुनिया

आतंकवादी हमला या कोई विस्फोटिक दुर्घटना, देश की राजधानी दिल्ली में हुआ बहुत बड़ा धमाका 

New Delhi: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के पास एक जोरदार धमाका हुआ था। धमाके के बाद यहां के लोगों में दहशत का माहौल है। यह धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोगों के घरों के कांच व खिड़कियां टूट कर टुकड़े-टुकड़े हो गए। कारें क्षतिग्रस्त हो गई तथा लाखों का नुकसान हो गया। ये धमाका इतना तेज था कि इसे लोगों ने अपने घरों में महसूस किया। लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक धमाका होने वाली जगह पर रसायन जैसी गंध थी तथा चारों ओर सफेद धुआँ ही धुआँ था। 

वहां के स्थानीय नागरिक किरण ने बताया कि यह कोई विस्फोट जैसी आवाज नहीं थी। धमाका बहुत तेज था तथा हमारे चारों ओर 15-20 मिनट तक हर जगह सिर्फ सफेद धुआँ ही धुआँ था। हमें यह भूकंप जैसा कुछ महसूस हुआ। मेरा घर घटना होने वाले स्थान से करीब 150 से 200 मीटर की दूरी पर है। तथा चश्मे की दुकान वाले ने बताया कि मेरी दुकान की कांच की खिड़की टूट गए तथा मेरी दुकान का सारा सामान जमीन पर आ गिरा। यह बहुत ही तेज धमाका था। 

इस धमाके के बाद आसपास की सारी रोड बंद हो गई तथा सड़कों पर सन्नाटा सा गया। सभी के घर व दुकानों की काच कि टूट कर गिर गई। एक दुकानदार ने बताया कि जैसे ही उसने विस्फोट का धमाका सुना तो दौड़कर घटना स्थल की ओर भाग गया। उसने बताया कि वहां पर चारों ओर धुआं ही धुआँ था तथा मैं डरकर अपनी दुकान पर वापस लौट आया। लेकिन रविवार होने की वजह से स्कूल में छुट्टियां थी वरना इस अनहोनी को होने से कोई नहीं रोक पाता। 

आपको बताते चलें कि इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत दिल्ली पुलिस, दिल्ली बॉम्ब निरोधक दस्ते तथा फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। जिसके साथ ही साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड  NSG के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके थे। जिसकी रिपोर्ट जल्द ही अधिकारियों द्वारा गृह मंत्रालय को सौंप दी गई। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी इस प्रकार के धमाके को वह भी CRPF स्कूल के सामने होना बड़ी गंभीरता से लेता है। 

अभी तक की जांच में सामने आ रहा है कि इस ब्लास्ट में बहुत ज्यादा मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। तथा इससे होने वाले धमाके की आवाज दो किलोमीटर तक सुनाई दी थी। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सामने आया कि यह एक डायरेक्शन ब्लास्ट भी हो सकता है। जो थोड़े टाइम के बाद अपने आप ही विस्फोट हो जाता है। 

Anil Vishnoi

Anil राजस्थान से पत्रकार है. इनकी बिजनेस व ऑटोमोबाइल बीट में खबर लिखने के अनुभव के साथ रूचि भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button