Bajaj की ये CNG बाइक 110 किलोमीटर का माइलेज देती है आज ही खरीदे
दिवाली के शुभ अवसर पर खरीदे दमदार माइलेज के साथ यह बाइक जिसकी कीमत बहुत कम है लेकिन माइलेज उतना ही ज्यादा है।
Bajaj Freedom 125: बजाज ने हाल ही में देश की पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom 125 लॉन्च की है। बजाज की यह CNG बाइक शहरी इलाको में रहने वाले लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है। बजाज की नई Freedom पेट्रोल व CNG दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध है।
New Delhi: बजाज ने हाल ही में भारत में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom 125 को लांच कर दिया है। बजाज की शानदार बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 हजार (एक्स शोरूम) बताई जा रही है। बजाज कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट – ड्रम एलइडी, डिस्क एलइडी और ड्रम में पेश किया है। बजाज के ड्रम वेरिएंट की कीमत 95,000 है ड्रम एलईडी की कीमत 1,05,000 है। वही बात करें डिस्क एलईडी की तो उसकी कीमत 1,10,000 है। यह सभी कीमतें एक्स शोरूम की है।
Bajaj Freedom 125: बजाज की नई फ्रीडम बाइक में एलईडी हेडलाइट, फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व मोनोशॉक रियर सस्पेंशन जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। बजाज ने अपनी बाइक को रॉबस्ट डिजाइन दिया है। जिसे कई तरह के क्रैश टेस्ट द्वारा प्रमाणित किया गया है। बजाज की इस नई फ्रीडम बाइक में 2 किलो का सीएनजी टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया जाता है।
पावर और इंजन
बजाज ने अपने नई बाइक फ्रीडम में 125cc का ड्यूल फ्यूल पर चलने वाला इंजन लगाया है। जो की 9.5PS का पावर और 9.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमे पांच स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है।
Freedom का माइलेज
बजाज की फ्रीडम 125cc में 2 लीटर का सीएनजी टैंक व 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया जाता है। बजाज की इस बाइक में फ्यूल को सेलेक्ट करने के लिए हैंडल पर एक स्विच लगाया गया है। बजाज कंपनी के अनुसार बजाज फ्रीडम 125cc वाली यह बाइक 330 किलोमीटर की फूल टैंक रेंज में एवरेज देती है। मिली जानकारी के मुताबिक बजाज की इस नई बाइक की डिलीवरी जल्दी ही शुरू कर दी जाएगी।