लॉरेंस बिश्नोई पर हर साल खर्च होते है 50 लाख रुपये, ये पैसे क्यू लगाए जाते है तथा कोन लगाता है आइए जानते है
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई ने जब पंजाब यूनिवर्सिटी में लॉ ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया था तब हमने ये नहीं सोचा था कि आगे चलकर लॉरेंस इतना बड़ा अपराधी बन जाएगा।
गैंगस्टर लॉरेंस के बारे में चौंकाने वाला खुलासा सामने आ रहा है जिसके मुताबिक जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर उसका परिवार हर साल 40 से 45 लाख रुपए खर्च करता है लॉरेंस पर खर्च होने वाला पैसा उसकी देखभाल के लिए दिया जाता है यह सभी जानकारी लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने दी है।
रमेश बिश्नोई ने लॉरेंस के बचपन और चीजों को लेकर बहुत सारी जानकारी दी है जिसमे रमेश ने बताया कि गैंगस्टर का नाम लॉरेंस कैसे पड़ा था उनका कहना है कि लॉरेंस पंजाब यूनिवर्सिटी में लॉ ग्रेजुएशन के लिए गया था लेकिन वह इतना बड़ा गैंगस्टर बन जाएगा इसके बारे में हमने कल्पना भी नहीं की थी।
रमेश ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के पिताजी हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल रह चुके हैं तथा एक संपन्न जमींदार परिवार से आते हैं। जिनके पास 110 एकड़ जमीन भी है लॉरेंस को हमेशा से ही महंगे जूते तथा महंगे कपड़े पहनने का शौक था। रमेश ने आगे बताया कि आज लॉरेंस जेल में बंद है फिर भी उसका परिवार उसकी देखभाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ता तथा उसके लिए हर साल 40 से 45 लाख रुपये खर्च करता है।
रमेश ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जन्म पंजाब के फिरोजपुर जिले में हुआ था। लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम बलकरन बरार था। मिली जानकारी के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई की माँ ने बचपन में ही लॉरेंस के गोरे रंग को देखते हुए उसका नाम लॉरेंस रख दिया था तथा स्कूल में भी गैंगस्टर को सभी लॉरेंस के नाम से पुकारते थे।
अभी हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को मरवा दिया तथा सलमान खान को जान से मारने की धमकियां लगातार मिल रही है। इसके अलावा कनाडा के पुलिस ने अपने देश में लॉरेंस की गैंग से जुड़ी गतिविधिया प्राप्त की है। लेकिन भारत सरकार ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
इससे पहले साल 2022 में मशहूर पंजाबी गायक कलाकार सिद्धू मूसे वाले के हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। लॉरेंस बिश्नोई पर सिद्धू मूसे वाला की हत्या का आरोप है।
अभी हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के अहमदाबाद में स्थित साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है। तथा वहां से ही अपना नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है। लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ अलग-अलग केसों में मामलों की जांच हो रही है। अगस्त 2023 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया जिसमें बताया गया कि लॉरेंस बिश्नोई को किसी अन्य राज्य की जेल में नहीं भेजा जा सकता क्योंकि अगर ऐसा हो गया तो देश में बहुत बड़ा गैंगवार हो सकता है।