बलात्कार एक बहुत ही घिनोना अपराध है जिसके होने के निमन्न कारण होते है:-
किसी के इच्छा के ख़िलाफ़ महिला के गैर या शारीरिक संबंध बनाना
सहमति वापस लेने के बाद भी शारीरिक संबंध बनाना
ताकत, अधिकार या जबरदस्ती से किसी के साथ गैर संबंध बनाना
मानसिक रूप से कमजोर, नशेड़ी या धोखे से संबंध बनाना
बलात्कार के मुख्य कारण:
अपने घर मे अपने पिता के हिंसात्मक व्यवहार को देखना
पुरुष प्रभुत्व वाले वातावरण मे पलना
पॉर्न वीडीओ, औडियो तथा चलचित्र देखना आदि।
मनोंवैज्ञानिको के अनुसार यौन अपराध का मुख्य कारण विकृत, छोटी मानसिकता वाले लोग इसका मुख्य कारण होते है।
बलात्कार एक बहुत ही घिनोना अपराध है तथा ये काफी सब्जेक्टिव मामला है। बलात्कार कई तरह के होते है। जैसे – गुस्से मे आकार बलात्कार करना, क्रूरता के साथ दूसरों को गंभीर पीड़ा पहुचते हुए भी बलात्कार किया जाता है तथा सीरीअल रैपिस्ट।
कुछ लोगों की मानसिकता के अनुसार बलात्कार के कारण:-
लड़कों द्वारा गलती हो जाना
महिलाओ या लड़कियों द्वारा छोटे कपड़े पहनना
तथा अश्लील वीडिओ देखना तथा पॉर्न साइट्स पे विज़िट करना
कुछ लोग कहते है कि लड़की ने छोटे कपड़े पहन के रखे थे इसलिए उसका बलात्कार हुआ, ऐसी विचारधारा रखने वाले लोगों से मेरा एक सीधा सा प्रश्न है की क्या उस लड़की को उन्ही लोगों ने देखा जो बलात्कार करते है ओर उसका बलात्कार हो गया या फिर बाकी लोगों अंधे थे जिन्होंने उस लड़की को नहीं देखा जिसने छोटे कपड़े पहन के रखे थे ?
अगर ऐसी बात है तो वे सब बलात्कारी है जिन्होंने उस लड़की को दिन भर छोटे कपड़ों के साथ देखा ?
वैसे तो भारत मे लाखों करोड़ों लोग पॉर्न विडिओ देखते है क्या वे सभी बलात्कारी है ? लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
(NOTE पॉर्न विडिओ नहीं देखने चाहिए)
हालांकि ये कारण शत प्रतिशत सही भी नहीं है तथा शत प्रतिशत गलत भी नहीं
अब हम सीधे मुद्दे पे आते है
गलती उनकी नहीं जो पॉर्न विडिओ देखते है या छोटे कपड़े पहनती है गलती तो उन हवसी चु***** दरिंदों की है जो जिनका अपनी काम वासनाओ की इच्छाओ पे नियंत्रण नहीं हैं। ये हवसी भेड़िये 03 महीने के छोटी सी बच्ची से लेकर 85 साल की वर्द्ध महिलाओ को भी नहीं छोड़ते तथा अपनी काम वासना को मिटाने के इनके साथ दुराचार तथा बलात्कार कर देते है।
पॉर्न विडिओ देखकर हर कोई उत्तेजित हो जाता है ओर हर मर्द छोटे कपड़े पहनने पर लड़की की ओर तो आकर्षित होते ही है लेकिन आत्म संयम या अपनी काम वासना रूपी इच्छाओं पर नियंत्रण न रख पाना ही बलात्कार का कारण बनाता है।