टेक & गेजेट्सदेशबिजनेस

Apple Event 2024 – iPhone 16 सीरीज हुए लॉन्च , iPhone 16 Pro कि शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये, जाने लैटस्ट फीचर्स 

iPhone 15 के Pro मोडेल कि भांति ही iPhone 16 के सभी मॉडेल्स मे एक्शन बटन दिया गया है जिसमे कैमरे को Use करना ओर भी आसान हो गया है | जिसके साथ साथ इस एप्पल ईवेंट मे एप्पल ने AirPods 2, Apple Watch 10 सीरीज, Apple watch Ultra 2 ओर Airpods Max पेश किए है | 

एप्पल मेगा ईवेंट मे एप्पल ने iphone 16 सीरीज के 4 नए iphones लॉन्च किए है जिसमे iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro ओर iPhone 16 Pro Max को शामिल किया गया है जिसमे iPhone 16 सीरीज के साथ एक्शन बटन को शामिल किया गया है जो कि iPhone 15 Pro मॉडेल्स मे भी था | इस एप्पल ईवेंट मे एप्पल द्वारा AirPods 2, Apple Watch 10 सीरीज, Apple watch Ultra 2 ओर Airpods Max के नए मॉडेल्स पेश किए गए है | 

iPhone 16 Pro के 128 GB वैरिएंट कि शुरुआती कीमत $999 डॉलर जो कि ₹84,000 हजार रुपिये है ओर iPhone 16 Pro Max के 256 GB वैरिएंट कि कीमत $1,199 यानि लगभग ₹1,00,700 हजार रुपिये से शुरू होगी | ये वेरिएंट 512 GB व 1 TB मे Avaible है |

iPhone 16 सीरीज को नेचुरल टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम व व्हाइट टाइटेनियम कलर्स मे भी खरीद सकते है | Iphone 16 Pro ओर iPhone Pro Max के लिए 13 सितंबर से प्रीऑर्डर्स शुरू हो जाएंगे | इन मॉडेल्स को Apple कि वेबसाईट तथा रिटेलर्स के जरिए 20 सितंबर से खरीद सकते हैं | 

iPhone 16 सीरीज के ये नए मॉडेल्स नेचुरल टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम व व्हाइट टाइटेनियम कलर्स मे उपलब्ध होंगे | इन मॉडेल्स को 128 GB, 256 GB, 512 GB व 1 TB के स्टोरेज से खरीद पाएंगे | आईफोन 16 Pro कि शुरुआती कीमत लगभग 1,19,900 रुपये , जबकि iPhone 16 Pro Max कि कीमत 1,44,900 रुपये होगी | 

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max कि खासियत 
आईफोन 16 Pro ओर आईफोन 16 Pro Max मे डूअल सिम सपोर्ट भी Avaibale है | इन मॉडेल्स मे 3nm A18 Pro चिप तथा ई iOS 18 का सपोर्ट मिलेगा | दोनों मॉडेल्स मे iOS 18.1 के Rollout के बाद Apple Intelligence फीचर्स का सपोर्ट भी  मिलेगा | 

iPhone 16 Pro मे 6.3 इंच ओर  iPhone 16 Pro Max मे 6.9 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलेगा जिसमे 120 Hz रिफ्रेश रेट , 2000 निट्स कि पीक ब्राईटनेस व Apple का सेरामिक शील्ड प्रोटेक्शन शामिल किया गया है | 

iPhone 16 Pro व Pro Max मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है , जिसमे 48-मेगापिक्सल का वाइड प्राइमरी कैमरा (f/1.78अपर्चर) तथा 12-मेगापिक्सल का Ultra Wide ऐंगल कैमरा (f/22 अपर्चर) ओर 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा (f/2.8 अपर्चर) भी शामिल है | 

जिसमे टेटाप्रिज्म का पेरिस्कोप लेंस है जो 5x ऑप्टिकल को ज़ूम कर देता है तथा फ्रन्ट मे 12-मेगापिक्सल का ट्रू-डेप्थ कैमरा (f/1.9 अपर्चर) है, जो सेल्फ़ी तथा विडिओ कॉल के लिए दिया गया है | इन मॉडेल्स मे 4K 120fps तक कि रिकॉर्डिंग भी कर सकते है |  

Anil Vishnoi

Anil राजस्थान से पत्रकार है. इनकी बिजनेस व ऑटोमोबाइल बीट में खबर लिखने के अनुभव के साथ रूचि भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button