राजनीतिक खबरेंबाड़मेरराजस्थान

के के बिश्नोई हनुमान बेनीवाल से बोले विकास के कार्यों में ध्यान देवे, जनता के सपनों को ना तोड़े 

राजस्थान मंत्री केके बिश्नोई दो दिवसीय बाड़मेर के दौरे पर आए हुए थे। जिला मुख्यालय दिव्यांश शिविर में के के बिश्नोई ने कहा कि हमारे देश में उप चुनाव चल रहे हैं तथा भाजपा पूरी ताकत से लगी हुई है। वह चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। जनता उन्ही को वोट देना चाहती है जो जनता के हित में कार्य करता है।

हनुमान बेनीवाल के बयान पर मंत्री के के बिश्नोई ने बोला कि “हनुमान बेनीवाल को लेकर मैं ज्यादा टिप्पणी तो नहीं करूंगा, लेकिन इतना कहना चाहता हूं कि जनता हम सभी जनप्रतिनिधियों को जिताकर विकास कार्य करवाने के लिए भेजती है। हनुमान बेनीवाल कभी बीजेपी के साथ तो कभी कांग्रेस के साथ गठबंधन करते हुए व तोड़ते हुए नजर आते हैं। हनुमान बेनीवाल ने जनता के सपनों को तोड़ने का कार्य किया है यहां से जीतने के बाद जनता हमसे विकास की चाहत रखती है।

बिश्नोई ने आगे बताया कि हनुमान बेनीवाल केवल विकास कार्य न करके लड़ने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। उनको ऐसा नहीं करना चाहिए उनको जनता के काम करने चाहिए। मैं हनुमान बेनीवाल को यही सुझाव देना चाहता हूं। राजस्थान मंत्री के के बिश्नोई ने आगे बताया कि रेवतराम डांगा और हम बीजेपी का वनवास खत्म नहीं करेंगे खींवसर की जनता वनवास खत्म करेगी।

बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर जिले में उपखंड मुख्यालय स्तर पर आयोजित दिव्यांगजन शिविरों में कृत्रिम अंगों व उपकरणों की जरूरत है। जिसके लिए हमने जरूरतमंद दिव्यांगों को चिह्नित किया है। राज्य सरकार से यही अनुरोध करते हैं कि इन दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण उपलब्ध करवाए जाए। 

Anil Vishnoi

Anil राजस्थान से पत्रकार है. इनकी बिजनेस व ऑटोमोबाइल बीट में खबर लिखने के अनुभव के साथ रूचि भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button