राजस्थानदेश

SDM Priyanka Bishnoi: जोधपुर की SDM प्रियंका बिश्नोई कि मौत या हत्या? जानिए क्या कह रहा बिश्नोई समाज


प्रियंका बिश्नोई का पिछले दिनों से जोधपुर के एक निजी चिकित्सालय मे इलाज चल रहा था जिसके दौरान उनकी तबीयत एकदम से बिगड़ गई। जिसके बाद बिश्नोई के परिजनों द्वारा उनको अहमदाबाद मे भर्ति किया गया। जहां इलाज के दौरान ही प्रियंका बिश्नोई की मौत हो गई। बिश्नोई के परिजनों द्वारा जोधपुर मे इलाज के दौरान डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप भी लगाया गया। जिसके बाद जिला कलेक्टर के द्वारा जोधपुर के निजी चिकित्सालय के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए गए थे। 

प्रियंका बिश्नोई की मृत्यु के बाद उनके परिजनों व समाज के लोगों ने अस्पताल के मालिक व वहाँ के डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज करने कि मांग की। सुप्रीम कोर्ट की गाइड्लाइन का हवाला देते हुए पुलिस प्रसाशन FIR दर्ज करने से मना कर रही है तथा उनके लोगों को समझाते हुए बताया जा रहा है की पहले जांच कमेटी की रिपोर्ट को आने दो उसके बाद ही हम आगे निर्णय ले पाएंगे। 

Supreme Court की गाइडलाइन के अनुसार – यदि किसी मरीज की अस्पताल मे ऑपरेशन के दौरान मौत हो जाती है तो उस पर पहले जांच कमेटी बैठाई जाती है तथा जांच की रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर ही कानूनी कार्यवाई की जाती है।     

जांच कमेटी ने नहीं कि पीड़ित बिश्नोई के पक्ष से वार्तालाप 
बिश्नोई के परिजनों द्वारा उठाए जा रहे है सवाल, बोला जांच कमेटी ने नहीं की उनसे कोई भी बात। प्रियंका बिश्नोई के परिजनों व बिश्नोई समाज के लोगों द्वारा इस मामले की CBI द्वारा जांच करवाने की मांग कि जा रही है 

बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र जी बुड़िया द्वारा बताया जा रहा है प्रियंका बिश्नोई की मौत के पीछे रची रचाई साजिश है तथा उन्होंने मांग की है कि इस मामले की CBI द्वारा जांच हो। प्रियंका बिश्नोई के परिजनों द्वारा जिला कलेक्टर पर सीधा आरोप लगाया जा रहा है जिला कलेक्टर ने उनके मोबाईल नंबर को ब्लैकलिस्ट मे डाल दिया है उन्होंने बताया कि प्रियंका बिश्नोई की मौत के पीछे कोई साजिश है तथा उन्होंने CM भजन लाल शर्मा से CBI जांच करवाने की मांग की भी की। 

AIIMS हॉस्पिटल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ हो रही है नारेबाज़ी 
AIIMS हॉस्पिटल जोधपुर मे बिश्नोई समाज के लोगों कि भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है तथा उनके लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाज़ी हो रही है। इस घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वहाँ पे सुरक्षा बढ़ा दी तथा अस्पताल मे एडिशनल SP व कई थाना अधिकारी भी मौजूद है। 

CM भजन लाल शर्मा ने RAS अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की मौत पर जताया शोक 
राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने RAS अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की मौत पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया साइट पे पोस्ट कि तथा लिखा की “राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रियंका बिश्नोई (SDM) का निधन बहुत दुखद घटना है. हम प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करते है कि दिवंगत पुण्यआत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें” 

राजस्थान के पूर्व CM अशोक जी गहलोत ने भी शोक जताया।  

Anil Vishnoi

Anil राजस्थान से पत्रकार है. इनकी बिजनेस व ऑटोमोबाइल बीट में खबर लिखने के अनुभव के साथ रूचि भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button