सोना प्राचीन काल से ही भारतीय लोगों के लिए सुंदरता तथा निवेश का जरिया रहा है। हम भारतीय हमेशा से ही किसी त्योहार या शादी विवाह मे सोने को खरीदने की प्राथमिकता देते है। इसलिए ये हमारे लिए बहुत ही जरूरी आभूषण तथा निवेश का साधन है तथा इसकी कीमतों मे उतार चढ़ाव आते रहते है तो चलिए जानते है इसके आज के भावों के बारे मे
बीते महीनों मे सोने कि कीमतों मे काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल है। जुलाई के महीने मे सोने के भाव बहुत ज्यादा थे लेकिन उसके बाद इसकी कीमतों मे काफी गिरावट देखने को मिल रही है।
घरेलू बाजार में सोने की कीमत:
विभिन्न कैरेट के सोने की कीमतें व IBJA के अनुसार राजस्थान मे आज सोने के भाव कुछ इस प्रकार है :-
18 (Caret): 59,670 भारतीय रुपये/10 ग्राम
22 (Caret): 72,930 भारतीय रुपये/10 ग्राम
24 (Caret): 79,570 भारतीय रुपये/10 ग्राम
सोने के आभूषणों की शुद्धता की जांच करने के लिए ये जरूर निश्चित करे की वो आभूषण हॉलमार्क वाला ही होना चाहिए।
– 18 कैरेट: 750
– 21 कैरेट: 875
– 22 कैरेट: 916
– 23 कैरेट: 958
– 24 कैरेट: 999
सोने की कीमत जानने के तरीके:
इसके लिए आपको raj24live.com की वेबसाइट पर जाके डेली सोने के भाव जान सकते है।